रविवार, 26 सितंबर 2010

मॉनसेंटो शुरू करेगी मोबाइल आधारित सेवा

भारत की अग्रणी बीज निर्माता कंपनी मॉनसेंटो इंडिया लि. मोबाइल आधारित सेवा डॉ. डिकॉल्व फॉर्म केयर के जरिए नवगछिया सहित बिहार के किसानों को खेती से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगी। रविवार को स्थानीय सधुआ प्राथमिक विद्यालय में आयोजित गोष्ठी में कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी विशाल आचार्य ने बताया कि इसके जरिए कंपनी किसानों को कीट प्रबंधन, कृषि संबंधित सलाह, बीज विक्रय केंद्रों की जानकारी इत्यादि सेवाएं मुफ्त प्रदान करेगी। इस दौरान तकरीबन दो सौ किसानों के मोबाइल नंबर एवं खेतों से संबंधित जानकारियों का ब्योरा भी कंपनी ने एकत्रित किया। इस मौके पर कंपनी के गोपाल कुमार, अनंत कुमार, सौरभ कुमार समेत सधुआ पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें