रविवार, 26 सितंबर 2010

लिवाली के चलते चांदी नई ऊंचाई पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच स्टाकिस्टों और सटोरियों की भारी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 33,175 रुपये किलोग्राम की नई ऊंचाई को छू गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की भारी खरीदारी ने चांदी की मांग बढ़ा दी।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बावजूद मौजूदा उच्च स्तर पर घरेलू बाजार में लिवाली समर्थन नहीं मिलने से सोने के भाव उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार एशिया में चांदी के भाव 30 माह के उच्च स्तर को छू गए, जो 1980 के बाद का उच्चतम स्तर है। इसी प्रकार सोने के भाव 1300 डालर प्रति औंस के रिकार्ड स्तर तक जा पहुंचे। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।

लिवाली का ताजा समर्थन मिलने से चांदी तैयार के भाव 525 रुपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में 33,175 रुपये किलोग्राम की नई ऊंचाई पर बंद हुए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 445 रुपये उछलकर सप्ताहांत में 32,720 रुपये किलोग्राम बंद हुए।

भारी मांग के चलते चांदी सिक्का के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में 35,300 से 35,400 रुपये प्रति सैकड़ा की नई ऊंचाई पर बंद हुए।

भारी उतार-चढ़ाव के बीच सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव सप्ताहांत में पूर्वस्तर क्रमश:19,400 रुपये और 19,300 रुपये प्रति दस ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चुनिंदा लिवाली के चलते गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़कर सप्ताहांत में 15,300 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें