सोमवार, 27 सितंबर 2010

चांदी में तेजी का सिलसिला जारी

नित नए रिकॉर्ड बना रही चांदी में तेजी का सिलसिला जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के बीच स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को यह धातु 125 रुपये भड़ककर नए शिखर पर पहुंच गई। यह 33 हजार 300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि श्राद्ध के चलते सोने में मांग ठंडी रही। इससे यह पीली धातु पूर्वस्तर 19 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम पर यथावत रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दिन चांदी के दाम 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। चांदी का यह तीन दशक सबसे ऊंचा स्तर है। विदेश में तेजी के रुझान के बीच घरेलू बाजार में स्टॉकिस्ट आगामी त्योहारी सीजन के लिए लिवाली में जुटे हुए हैं। इससे चांदी ऊपर चढ़ती जा रही है। इस दिन चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 115 रुपये के लाभ के साथ 32 हजार 835 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 35300-35400 रुपये प्रति सैकड़ा बोला गया।

सोना आभूषण पिछले स्तर 19 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम पर यथावत रहा। इसी तरह गिन्नी भी पूर्वस्तर 15 हजार 300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बोली गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें