रविवार, 2 मई 2010

चीन से बैटरियाँ मँगा रही एचएमएसआई

बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड के बावल कारखाने में कर्मचारियों द्वारा मंद गति से काम करने की हड़ताल से उत्पादन प्रभावित हुआ है जिससे होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए चीन से बैटरी का आयात करना पड़ रहा है।

इस बीच, देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरा होंडा भी बैटरी की कमी की समस्या से जूझ रही है और उसके कारखाने में बिना बैटरी की 50,000 मोटरसाइकिलें जमा हो गई हैं।

एचएमएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि एक्साइड के बावल संयंत्र में धीमी गति से काम करने की हड़ताल से बैटरी की आपूर्ति प्रभावित हुई है जिससे कुछ हद तक हमारा उत्पादन भी प्रभावित हुआ है।

आपात स्थिति में चीन से बैटरियों का आयात करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक्साइड के कारखाने में स्थिति सामान्य होते ही एक सप्ताह के भीतर आपूर्ति बहाल की जा सकती है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने कल कहा कि उसके प्रबंधन ने हड़ताली कर्मियों के साथ एक समझौता किया है और एक सप्ताह के भीतर सामान्य उत्पादन बहाल होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें