रविवार, 2 मई 2010

यूनिनोर की कॉल दर 20 पैसे प्रति मिनट

दूरसंचार सेवा प्रदाता यूनिनोर ने मोबाइल सस्ती से सस्ती कॉल दरें पेश करने की होड़ में एक नया स्थान बनाते हुए 20 पैसे प्रति मिनट की कॉल पेश की है।

कंपनी ने कॉल दरों की एक गतिशील योजना पेश की जिसके तहत ग्राहक काल के स्थान के आधार पर अपनी कल दर में पाँच से 60 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यूनिनोन नार्वे की टेलेनोर तथा भारत की यूनिटेक का संयुक्त उद्यम है।

कंपनी ने इस योजना 'बदलता डिस्काउंट प्लान' की शुरूआत तमिलनाडु, कर्नाटक तथा आंध्रप्रदेश से की है। इसमें ग्राहक विशेष को कॉल शुल्क में छूट नेटवर्क पर ट्रेफिक के हिसाब से दी जाएगी।

इसमें अधिकतम कॉल दर 50 प्रतिशत से उपर नहीं जाएगी पर यह कम हो कर 20 पैसा प्रति मिनट तक जा सकती है।

यूनिनोर के कार्यकारी उपाध्यक्ष रोहित चंद्रा ने कल यहाँ संवाददाताओं से कहा कि इस नयी योजना का लाभ ग्राहकों को बचत के रूप में होगा जबकि कंपनी अपनी नेटवर्क क्षमता को बेहतर इस्तेमाल कर सकेगी। कंपनी फिलहाल आठ सर्किलों में सेवा दे रही है।

उल्लेखनीय है कि मोबाइल पर बात करना प्रति सेकंड शुल्क दर योजना के आने के बाद पहले ही काफी सस्ता हो चुका है जबकि यूनिनोर की पहल इसे और आगे बढ़ा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें