रविवार, 2 मई 2010

थ्री जी लाइसेंस के लिए बोली 9920 करोड़

थ्री जी मोबाइल टेलीफोन सेवा के अखिल भारतीय लाइसेंस के लिए बोली 9920 करोड़ रुपए तक पहुँच गई है।

नीलामी के आज 19वें दिन विभिन्न सर्किलों के लाइसेंस के लिए लगाई गई बोलियों से सरकार को कम से कम 40054 करोड़ रुपए की आमदनी होना तय है।

कुल 22 सर्किलों में तीन से चार लाइसेंस के लिए ऑनलाइन नीलामी चल रही है, जिसमें देश के सभी प्रमुख परिचालक भाग ले रहे हैं। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।

चीन से बैटरियाँ मँगा रही एचएमएसआई

बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड के बावल कारखाने में कर्मचारियों द्वारा मंद गति से काम करने की हड़ताल से उत्पादन प्रभावित हुआ है जिससे होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए चीन से बैटरी का आयात करना पड़ रहा है।

इस बीच, देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरा होंडा भी बैटरी की कमी की समस्या से जूझ रही है और उसके कारखाने में बिना बैटरी की 50,000 मोटरसाइकिलें जमा हो गई हैं।

एचएमएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि एक्साइड के बावल संयंत्र में धीमी गति से काम करने की हड़ताल से बैटरी की आपूर्ति प्रभावित हुई है जिससे कुछ हद तक हमारा उत्पादन भी प्रभावित हुआ है।

आपात स्थिति में चीन से बैटरियों का आयात करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक्साइड के कारखाने में स्थिति सामान्य होते ही एक सप्ताह के भीतर आपूर्ति बहाल की जा सकती है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने कल कहा कि उसके प्रबंधन ने हड़ताली कर्मियों के साथ एक समझौता किया है और एक सप्ताह के भीतर सामान्य उत्पादन बहाल होने की उम्मीद है।

यूनिनोर की कॉल दर 20 पैसे प्रति मिनट

दूरसंचार सेवा प्रदाता यूनिनोर ने मोबाइल सस्ती से सस्ती कॉल दरें पेश करने की होड़ में एक नया स्थान बनाते हुए 20 पैसे प्रति मिनट की कॉल पेश की है।

कंपनी ने कॉल दरों की एक गतिशील योजना पेश की जिसके तहत ग्राहक काल के स्थान के आधार पर अपनी कल दर में पाँच से 60 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यूनिनोन नार्वे की टेलेनोर तथा भारत की यूनिटेक का संयुक्त उद्यम है।

कंपनी ने इस योजना 'बदलता डिस्काउंट प्लान' की शुरूआत तमिलनाडु, कर्नाटक तथा आंध्रप्रदेश से की है। इसमें ग्राहक विशेष को कॉल शुल्क में छूट नेटवर्क पर ट्रेफिक के हिसाब से दी जाएगी।

इसमें अधिकतम कॉल दर 50 प्रतिशत से उपर नहीं जाएगी पर यह कम हो कर 20 पैसा प्रति मिनट तक जा सकती है।

यूनिनोर के कार्यकारी उपाध्यक्ष रोहित चंद्रा ने कल यहाँ संवाददाताओं से कहा कि इस नयी योजना का लाभ ग्राहकों को बचत के रूप में होगा जबकि कंपनी अपनी नेटवर्क क्षमता को बेहतर इस्तेमाल कर सकेगी। कंपनी फिलहाल आठ सर्किलों में सेवा दे रही है।

उल्लेखनीय है कि मोबाइल पर बात करना प्रति सेकंड शुल्क दर योजना के आने के बाद पहले ही काफी सस्ता हो चुका है जबकि यूनिनोर की पहल इसे और आगे बढ़ा सकती है।

शनिवार, 1 मई 2010

थ्री जी लाइसेंस के लिए बोली 9920 करोड़

थ्री जी मोबाइल टेलीफोन सेवा के अखिल भारतीय लाइसेंस के लिए बोली 9920 करोड़ रुपए तक पहुँच गई है।

नीलामी के आज 19वें दिन विभिन्न सर्किलों के लाइसेंस के लिए लगाई गई बोलियों से सरकार को कम से कम 40054 करोड़ रुपए की आमदनी होना तय है।

कुल 22 सर्किलों में तीन से चार लाइसेंस के लिए ऑनलाइन नीलामी चल रही है, जिसमें देश के सभी प्रमुख परिचालक भाग ले रहे हैं। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।